Prerana ATC | Fight Trafficking

search

बिकने से बची गुमला की बालिका, मानवी वाहतुक करने वाली महिला ले जा रही थी दिल्‍ली

तारीख: 10 सितंबर, 2021
स्रोत (Source): जागरण

तस्वीर स्रोत : जागरण

स्थान : झारखंड

बहला-फुसलाकर एक नाबालिग को दिल्ली ले जा रही एक महिला को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं सुरक्षित बरामद किए गए नाबालिग बालिका को चिकित्सीय जांच के बाद उनका बयान लेने की प्रक्रिया की जा रही है. मानवी वाहतुक करने वाले से छुड़ाई गई नाबालिग गुमला जिला क्षेत्र की रहने वाली है. इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की को दिल्ली से आई एक महिला मानवी वाहतुक करने वाले बहला-फुसलाकर और पैसों का प्रलोभन देकर खूंटी, रांची के रास्ते दिल्ली ले जा रही है.

सूचना मिलने के बाद उन्होंने मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए मामले की पड़ताल शुरू की. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि‍ बालिका को एक बस से रांची ले जाया जा रहा है. पुलिस ने बस का पीछा कर रांची के खादगढ़ा बस स्‍टैंड से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया. इसके साथ महिला मानव तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया.

नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने की आरोपित महिला खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा तेली टोली की रहने वाली है. डोड़मा के रहने वाले राजू भेंगरा उर्फ राजू की 25 वर्षीय पत्नी सालमी भेंगरा उर्फ सालमी चांपिया पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने का आरोप है. पुलिस ने उसके पास से लावा कंपनी का बटन वाला एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और रेलवे ई-टिकट बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार महिला मानव तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

 
जागरण की इस खबर को पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें