Prerana ATC | Fight Trafficking

search

पुलिस ने मध्य प्रदेश से मुक्त कराईं झारखंड की महिलाएं

 
तारीख: 16 जनवरी, 2022

स्रोत (Source): ज़ी न्यूज

तस्वीर स्रोत : ज़ी न्यूज

स्थान : झारखंड

मानवी वाहतुक (Human Trafficking) के एक मामले में जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने झारखंड से मानवी वाहतुक कर मध्यप्रदेश ले जाई गई साबर जनजाति की दो महिलाओं और एक किशोरी को मुक्त कराया है. साथ ही मामले में एक महिला समेत समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम तमिल वनान ने कहा कि जिले के घाटशिला उपमंडल के हतियापटा गांव के एक निवासी ने ओडिशा के एक सहयोगी के साथ मिलकर किशोरी सहित तीन महिलाओं को बेचा था. सभी महिलाएं पहाड़पुर गांव में साबर बस्ती की निवासी हैं.

वनान ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस उपाधीक्षक (मूसाबोनी) चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल छह जनवरी को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) भेजा गया था, जिसने किशोरी सहित तीनों महिलाओं को मुक्त कराया. साथ ही, मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

जानकारी के अनुसार, साबर जनजाति की महिला के पिता द्वारा FIR दर्ज करवाई गई थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि मुख्य आरोपी ने एमपी के चूड़ी कारखाना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनकी बेटी और चार अन्य महिला को अपने साथ लेकर गया था.

ज़ी न्यूज की इस खबर को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें