Prerana ATC | Fight Trafficking

search

बहराइच में 70 हजार में बेची थी महिला:पुलिस ने 5 मानवी वाहतुक करने वालेों को दबोचा, विधवाओं को अच्छी शादी का झांसा देकर करते थे उनका सौदा

तारीख: 31 जनवरी, 2022

स्रोत (Source): भास्कर

तस्वीर स्रोतभास्कर

स्थान : उत्तर प्रदेश

बहराइच में देहात संस्था के सहयोग से जिले में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने पांच मानवी वाहतुक करने वालेों को दबोचा है. यह एक महिला को शादी का झांसा देकर उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे. पकड़े गए मानवी वाहतुक करने वालेों में चार महिलाएं भी शामिल है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. बरामद महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद परिवार के सुपुर्द किया जाएगा.

 देहात संस्था के हयूमन प्रोटेक्शन ऑफिसर हसन फिरोज ने बताया कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के शहादत इंटर कॉलेज मैदान में महिला को बेचने की जानकारी मिली. जानकारी मिलने पर संस्था के नीरज श्रीवास्तव को ग्राहक बनाकर मानवी वाहतुक करने वालेों के पास भेजा गया. वहां पर 70 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. मानवी वाहतुक का मामला पुष्टि होने पर पुलिस व एसएसबी को सूचना दिया. सूचना पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए चार महिलाओं समेत पांच लोगों को दबोच लिया.

नानपारा कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए मानवी वाहतुक करने वालों की पहचान लखीमपुर खीरी जिले निवासियों के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांव व बेवा महिलाओं को अच्छी शादी का झांसा देकर उन्हें बेच देते है. कोतवाल ने बताया कि बरामद महिला को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसके बाद नियमानुसार महिला को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. पकड़े गए मानवी वाहतुक करने वालेों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

भास्कर की इस खबर को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें