ब्लॉग
लैंगिक अपराधों के लिए ट्रायल से पहले (प्री-ट्रायल) की प्रक्रियाएं – कैसे ये प्रक्रियाएं बालक हितैषी हो सकती हैं?
पिछले तीन दशकों से प्रेरणा ने रेडलाइट एरिया के बालकों को सहायता प्रदान करने की दिशा में कार्य किया है. इस दौरान प्रेरणा की टीम ने यह अनुभव किया है कि कई मामलों में बालक की लैंगिक पहचान, उसके विकास में सबसे बड़ी बाधा बन जाती है. इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरणा ने एक ब्लॉग तैयार किया है.
किशोर न्याय प्रणाली में लैंगिक पहचान खोज रहे बालकों को सहारा देना
पिछले तीन दशकों से प्रेरणा ने रेडलाइट एरिया के बालकों को सहायता प्रदान करने की दिशा में कार्य किया है. इस दौरान प्रेरणा की टीम ने यह अनुभव किया है कि कई मामलों में बालक की लैंगिक पहचान, उसके विकास में सबसे बड़ी बाधा बन जाती है. इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरणा ने एक ब्लॉग तैयार किया है.
ट्रेनिंग से सीखे काम करने के सबसे सही तरीके
बाजारू लैंगिक शोषण की पीड़िताओं व बाल लैंगिक शोषण के पीड़ितों का जीवन बेहतर करने के क्रम में प्रेरणा पिछले 30 वर्षों के अधिक समय से प्रयासरत है. इस दौरान जमीनी स्तर पर काम करते हुए प्रेरणा की टीम को कई तरह के अनुभव व सीख प्राप्त हुईं, जिन्हें किसी केस में ज़्यादा अच्छे परिणाम पाने के लिए धीरे-धीरे बेस्ट प्रैक्टिसेस यानी सबसे सही तरीकों के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा. प्रेरणा की टीम, इन सीख व अनुभवों को अपने तक न सीमित रखते हुए विभिन्न ट्रेंनिग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में काम करने वाली अन्य संस्थाओं व केस वर्कर्स के साथ लगातार साझा कर रही है
एक कठिन पुनर्वासन
बाजारू लैंगिक शोषण के पीड़ितों का जीवन बेहतर करने की दिशा में प्रेरणा ने निरंतर तीन दशकों से कार्य किया है. इस दौरान प्रेरणा के सदस्यों ने अनुभव किया है कि कई मामलों में परिवार के साथ किसी पीड़ित को फिर से स्थापित करने में विभिन्न प्रकार की चुनौतियाँ आती है. संबंधित क्षेत्र से जुड़कर कार्य करने वाले हितधारकों के लिए इसी मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणा ने एक दस्तावेज तैयार किया है. यह दस्तावेज संबंधित विषय में हितधारकों का ज्ञान बढ़ाने की क्षमता रखता है.
माता-पिता के लिए बालकों के साथ संवेदनशील संवाद करने की गाइड
प्रेरणा पिछले तीन दशकों से लैंगिक शोषण के पीड़ित बालकों के जीवन को एक बेहतर दिशा देने की ओर काम कर रही है. इस दौरान यह अनुभव किया गया कि पीड़ित बालकों के साथ-साथ सामान्य बालक भी बेहद संवेदनशील होते हैं. इसी के आधार पर हमारी संस्था की एक काउंसलर ने एक सत्र के अनुभव को इस दस्तावेज में साझा किया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे हम विभिन्न परिस्थितियों में बालक के साथ प्रभावी रूप से बात कर सकते हैं और बालक को सहज महसूस करा सकते हैं. यह दस्तावेज सभी माता-पिता और बालकों के साथ करीब से कार्य करने वाले हितधारकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
महामारी के बीच रेड-लाइट एरिया में काम करने के कुछ अनुभव
मार्च, 2020 में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन ने हरेक नागरिक के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया, इसका प्रभाव वेश्याव्यवसाय में शामिल महिलाओं के परिवारों पर भी व्यापक रहा. प्रेरणा ने संकट की घड़ी में इस समुदाय के लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया है. इसी प्रयास को साकार करने में जुटे केस वर्कर ने अपने एक दिन के संघर्ष को शब्दों में बयाँ किया है. यह पोस्ट रेडलाइट एरिया में कार्य करने के अनुभव पर प्रकाश डालता है. संबंधित क्षेत्र से जुड़कर कार्य करने वाले हितधारकों के लिए यह ब्लॉग बेहद लाभकारी साबित होगा.
शादी में सीमित मेहमानों को बुलाने के फैसले को गरीब तबके ने एक अवसर समझा, लॉकडाउन में तेजी से बढ़े बाल-विवाह के मामले
Arjun Singh Project Coordinator बाल विवाह की प्रथा हमारे समाज में सदियों से चली आ रही है, जहां माता-पिता अपने 18 वर्ष से छोटे बालक
कोविड काल में उपेक्षित महिलाओं तक मदद पहुंचाने वाले श्रीमान कैलाश पगारे का साक्षात्कार
कोविड-19 काल के दौरान रेड लाइट एरिया की महिलाओं तक बुनियादी सेवाएं पहुंचाने में आईएएस कैलाश पगारे की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए हमने उनका साक्षात्कार किया है. इस साक्षात्कार में उन्होंने उपेक्षित वर्ग तक सुविधाएं पहुंचाने के क्रम में आने वाली चुनौतियों व अपने अनुभव को साझा किया है. आप उनके कार्य, योजनाओं व कर्तव्य परायणता को बेहतर तरीके समझने के लिए इस साक्षात्कार को पढ़ सकते हैं.
कोविड-19 प्रेरित लॉकडाउन में गहराया बाल विवाह का संकट
कोविड-19 प्रेरित लॉकडाउन का प्रभाव समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पर अधिक देखने को मिला है. प्रेरणा के सन्मान प्रोजेक्ट पर काम करने वाली हसीना शेख ने इस वर्ग में लॉकडाउन के दौरान बाल विवाह के मामलों में बढ़ोतरी को महसूस किया. इस लेख में उन्होंने एक ऐसे ही बच्ची के बाल विवाह के केस को लेकर अपना अनुभव साझा किया है.