Prerana ATC | Fight Trafficking

search

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध अनाथालय से मुक्त कराए गए 25 बच्चे, संचालिका पर केस

तारीख: 22 जुलाई, 2021
स्रोत (Source): जागरण

तस्वीर स्रोत : जागरण

स्थान : उत्तर प्रदेश

कुशीनगर से सटे परसौनी गांव में अवैध रूप से संचालित अनाथालय से बुधवार (21 जुलाई, 2021) को 25 बालकों को मुक्त कराया गया. इस दौरान संचालिका शीरीन बसुमता उनके स्वजन ने विरोध किया तो बालक भी प्रतिरोध खड़ा कर रोने चीखनेचिल्लाने लगे. यह देख अफसरों ने रेस्क्यू की कार्रवाई रोक दी. तत्काल पुलिस बल को बुलाया गया. महिला कांस्टेबल अधिकारियों ने काफी मशक्कत कर 16 बालिकाओं तथा 9 बालकों सहित सभी 25 बालकों को मुक्त कराया. इनको बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. समिति ने मेडिकल परीक्षण का निर्देश दिया. बाल संरक्षण अधिकारी विनय कुमार की तहरीर पर कोतवाली पडरौना में संचालिका के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ.

बीते 15 जुलाई को जनपद दौरे पर आईं उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डा. सुचिता चतुर्वेदी ने अनाथालय का औचक निरीक्षण किया था. उन्होंने बिना पंजीकरण अनाथालय संचालित करने, अनाथालय में रह रहे सभी 25 बालकों का मतांतरण कराने तथा बिना जगह सुविधाओं के उन्हें रखने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रमुख सचिव तथा डीएम को पत्र भेज कर कार्रवाई को कहा था. इसके बाद डीएम ने एसडीएस को जांच करने का निर्देश दिया. जांच में मामले की पुष्टि होने के बाद एसडीएम सदर कोमल यादव के नेतृत्व में पुलिस प्रशासनिक अमला दोपहर में अनाथालाय पहुंचा. एसडीएम ने संचालिका शीरीन बसुमता से वार्ता कर बालकों को बाल संरक्षण अधिकारी की सुपुर्दगी में दिए जाने को कहा. इस पर उन्होंने इन्कार कर दिया

अधिकारियों की टीम ने जब बालकों को वहां से निकालने की कोशिश की तो संचालिका बालक धक्कामुक्की करने लगे, इससे अफरातफरी मच गई. अवैध रूप से बालकों को रखने पर एसपी सचिद्र पटेल ने कहा कि दर्ज मुकदमे की विवेचना की जा रही है.          

जागरण की इस खबर को पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करे.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें