Prerana ATC | Fight Trafficking

search

केंद्र ने कोविड-19 के मद्देनजर कमजोर समूहों, अनाथ हुए बालकों के लिए सुविधाएं मजबूत करने को कहा

तारीख: 21 मई, 2021
स्रोत (Source): नवभारत टाइम्स

तस्वीर स्रोत: Google Image

स्थान: नई दिल्ली

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मानवी वाहतुक को रोकने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान कमजोर समूहों खासकर अनाथ हुए बालकों के लिए सुविधाओं को मजबूत करने को कहा है. एक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि केंद्र ने कहा है कि वह महिलाओं, बालकों, वरिष्ठ नागरिकों, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों के खिलाफ अपराध की रोकथाम और निवारण को उच्च प्राथमिकता दे रहा है और मानवी वाहतुक रोकने के लिए संस्थानिक तंत्र को चाक-चौबंद बना रहा है. 

 

बयान में कहा गया, ‘‘कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को कमजोर समूहों खासकर कोविड-19 के कारण अपने अभिभावकों को खोने वाले बालकों पर ध्यान देने को कहा है.’’ 

 

केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ऐसे समूहों खासकर बेसहारा बालकों, चिकित्सा और सुरक्षा की मदद वाले वरिष्ठ नागरिकों तथा अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति के सदस्यों के लिए मौजूदा सुविधाओं की तत्काल समीक्षा करने को कहा गया है. बयान के मुताबिक राज्यों से जिलों में थानों में महिला हेल्प डेस्क और मानवी वाहतुक रोधी इकाइयों का प्रभावी तरीके से संचालन भी करने को कहा गया है.

 

          नवभारत टाइम्स की इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें