नाबालिग बांग्लादेशी बालिका को बेचने की साजिश, बीएसएफ ने मानवी वाहतुक करने वाले दलाल को किया गिरफ्तार
तारीख: 05 मई, 2021
स्रोत (Source): जागरण
तस्वीर स्रोत: Google Image
स्थान: बंगाल
भारत बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की 99वीं वाहिनी के जवानों ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सीमा चौकी रनघाट इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक भारतीय दलाल को दो बांग्लादेशी लड़कियों को अवैध तरीके से सीमा पार कराकर भारत में लाने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया है. इस तरह बीएसएफ ने दलाल के शिकंजे से दोनों लड़कियों को मुक्त करा कर उनका जीवन बर्बाद होने से बचा लिया. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता व डीआईजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इनमें एक बालिका नाबालिग और उसे देह व्यापार के धंधे में बेचने की योजना थी. परंतु बीएसएफ ने साजिश को विफल कर दिया.
गुलेरिया ने बताया कि बीएसएफ की खुफिया शाखा को सीमा चौकी रनघाट के इलाके में मानवी वाहतुक की सूचना मिली. जिसके आधार पर जवानों ने कोडिला नदी के किनारे पर एक विशेष घात लगाया. रात के समय घात लगाए जवानों ने चार संदिग्ध व्यक्तियों को बांग्लादेश की ओर से आते देखा. जैसे ही वो जवानों के समीप पहुंचे तो जवानों ने उन्हें रुकने को कहा, जिस पर वे लोग भागने लगे. लेकिन मुस्तैद जवानों ने तीन लोगों को पकड़ लिया.
हालांकि, एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर वापस बांग्लादेश भागने में कामयाब हो गया. प्रारंभिक
पूछताछ में पकड़े गए दलाल ने अपनी पहचान प्रसन्नजीत मंडल (30), गांव राजकोल, थाना बागदा, जिला उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल बताया. वहीं, दोनों बांग्लादेशी लड़कियों ने अपनी पहचान शंकरी (काल्पनिक नाम, उम्र 15 वर्ष), जिला गोपालगंज एवं आजमिरा (काल्पनिक नाम, उम्र 28 वर्ष), जिला बागेरहाट, बांग्लादेश बताया.