Prerana ATC | Fight Trafficking

search

सीबीआई ने इंटरनेट पर बाल लैंगिक उत्पीड़न सामग्री के प्रसार के मामले 14 राज्यों में की छापेमारी

तारीख: 16 नवंबर, 2021
स्रोत (Source): जागरण

तस्वीर स्रोतजागरण

स्थान : दिल्ली

बालकों के लैंगिक शोषण और उससे संबंधित सामग्री को वेबसाइटों पर पोस्ट और प्रसारित करने के मामले में 83 लोगों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है. इसी के तहत मंगलवार को जांच एजेंसी ने 14 राज्यों में 76 ठिकानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआइ ने इन 83 लोगों के खिलाफ 14 नवंबर को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए थे. इन सभी लोगों के खिलाफ आनलाइन बाल लैंगिक अपराध और शोषण में संलिप्त रहने का आरोप है.

सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि इन आरोपितों से जुड़े ठिकानों की तलाशी ली गई है. उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में तलाशी अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि अभी सभी जगहों पर जांच चल रही है. सभी 76 स्थानों पर केंद्रीय एजेंसी ने अपनी टीम तैनात कर दी है. 

सीबीआई सूत्रों ने बताया क‍ि सीबीआई ने 14 राज्यों में चल रही देशव्यापी तलाशी के दौरान विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म और समूहों के माध्यम से बाल लैंगिक शोषण सामग्री (सीएसईएम) को प्रसारित करने, भंडारण करने और देखने में कथित संलिप्तता के आरोप में 10 लोगों को हिरासत में लिया है. शुरुआत में यह पता चला है कि विभिन्न महाद्वीपों में फैले लगभग 100 देशों के नागरिक शामिल हो सकते हैं. सीबीआई औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों के माध्यम से सहयोगी एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है. पड़ताल खत्म होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

 

जागरण की इस खबर को पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.

 

अन्य महत्वपूर्ण खबरें