Prerana ATC | Fight Trafficking

search

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में 15 हजार रुपये के लिए युवती को दो महीने बंधुआ मजदूर बनाया, बिना मर्जी शादी भी रचाई

तारीख: 25 मई, 2021
स्रोत (Source): नई दुनिया

तस्वीर स्रोत: Google Image

स्थान: मध्य प्रदेश

पोहरी के डाबरपुरा गांव में बंधुआ मजदूरी का मामला सामने आया है. गांव का एक व्यक्ति युवती को 15 हजार रुपये के लिए दो महीने से बंधुआ मजदूर बनाए हुए थाउसने जबरन उससे शादी भी कर ली. युवती की मां ने दिल्ली में इसकी शिकायत की. दिल्ली से सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली और पोहरी एसडीएम ने युवती को मुक्त कराया.

जानकारी के अनुसार, झाबुआ की रहने वाली की मां ने बंधुआ मजदूर मुक्ति मोर्चा दिल्ली को एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उसने बताया कि मार्च 2021 में मेरी तबीयत खराब हो गई थी, इलाज के लिए शिवपुरी के इंदर बेड़िया से 15 हजार रुपये का कर्ज लिया था. इन रुपयों के एवज में इंदर मेरी बेटी को अपने साथ ले गया और कहा कि जब तक रुपये नहीं देती हो ये घर के काम काज कर लेगी. इसके बाद इंदर ने बेटी को बंधुआ मजदूर बना लिया और उसे मुक्त करने के बदले में एक लाख रुपये की मांग कर रहा है. इस शिकायत पर पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता ने टीम गठित कर डाबरपुरा भेजी और वहां दबिश देकर युवती को मुक्त कराया. जब युवती मुक्त हुई तो उसने बताया कि इंदर ने जबरन उससे शादी भी कर ली थी.

प्रशासन ने अभी युवती को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है और उसके स्वजनों को इसकी

खबर कर दी है. अभी दिए बयानों में युवती ने बंधुआ मजदूर होने की बात स्वीकार की

है. साथ ही उसने यह भी बताया है कि इंदर ने उसकी मर्जी के खिलाफ उससे शादी कर

ली थी. फिलहाल युवती को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है.

 

          नई दुनिया की इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें