Prerana ATC | Fight Trafficking

search

मुरादाबाद में ट्रेन से 32 बच्चों को रेस्क्यू किया गया, मानवी वाहतुक के शक में पुलिस ने शुरू की जांच

तारीख: 01 जुलाई, 2021
स्रोत (Source): ABP न्यूज

तस्वीर स्रोत : ABP न्यूज

स्थान : उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रेलवे पुलिस ने एक गोपनीय सूचना पर न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर तीन पर रोक कर उसकी चेकिंग की. यहां अभियान चला कर मानवी वाहतुक के शक में कई डिब्बों से लगभग 32 बालकों को रेस्क्यू किया गया. जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के बाद अब सभी बालकों के टिकट और दूसरे कागजात की चेकिंग की जा रही है.

इस पूरे रेस्कयू ऑपरेशन पर जानकारी देते हुए सीओ जीआरपी देवी दयाल ने बताया कि, उन्हें इसके लिए उच्च अधिकारियों ने निर्देश किया था. इसके अंतर्गत इसमें उनके साथ चाइल्ड लाइन की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और उसके बाद ही ट्रेन से बालकों को उतरा गया है. यह ट्रेन जलपाईगुड़ी से अमृतसर के लिये जा रही है. अभी बालकों के डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने का काम किया जा रहा है.

सूचना मिली थी कि, कुछ बालकों को वाहतुक  कर ट्रेन से ले जाया जा रहा है. पकड़े गये बालकों का कहना है कि, वह मजदूरी के लिए पंजाब जा रहे थे. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि, कहीं यह मानवी वाहतुक या बधुआ मजदूरी से जुड़े किसी गैंग का काम तो नहीं है.  

          ABP न्यूज की इस खबर को पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करे.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें