Prerana ATC | Fight Trafficking

search

वर्ष 2021 में मानवी वाहतुक में शामिल 24 लोग पकड़े गए, 644 लोगों को बचाया गया: एनएफआर

तारीख: 04 जनवरी, 2022
स्रोत (Source): नवभारत टाइम्स

तस्वीर स्रोत : नवभारत टाइम्स

स्थान : असम

मानवी वाहतुक में कथित संलिप्तता के लिए 2021 में कम से कम 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकार क्षेत्र में ट्रेन तथा स्टेशन पर से 644 महिलाओं तथा बालकों को बचाया गया.

 

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गुनीत कौर ने बताया कि इनमें से 83 लोगों को 2021 में उस समय बचाया गया, जब उनकी वाहतुक की जा रही थी.
कौर ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘ एनएफआर के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इस दौरान 24 लोगों को पकड़ा, जो मानवी वाहतुक में शामिल थे.’’

 

इसके अलावा, आरपीएफ ने वाहतुक को रोकने के लिए स्टेशन और ट्रेन में नियमित रूप से अभियान चलाए.

 कौर ने कहा‘‘ 2021 मेंआरपीएफ ने 11.02 करोड़ रुपये से अधिक का वाहतुक का माल बरामद किया और प्रतिबंधित सामग्री की वाहतुक में शामिल 105 लोगों को पकड़ा.

उन्होंने बताया कि इस दौरान चलाए गए कई अभियानों में गांजा, ब्राउन शुगर और कई विदेशी वस्तुओं को जब्त किया गया.

 

नवभारत टाइम्स की इस खबर को पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें