हिमाचल प्रदेश के मंडी में पिता के दुष्कर्म को सहती रहीं दो नाबालिग बहनें, तीसरी को बचाने के लिए दी शिकायत
तारीख: 05 मई, 2021
स्रोत (Source): News18 हिंदी
तस्वीर स्रोत: Google Image
स्थान: हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र में दो नाबालिग बहनें काफी लंबे समय तक अपने पिता द्वारा किए जा रहे शोषण का शिकार होती रही. जब इन दोनों के बाद पिता की नजरें अपनी तीसरी बेटी पर टिक गई तो उसे बचाने के लिए दोनों ने हिम्मत दिखाकर अपना मुंह खोला और चाइल्डलाइन के माध्यम से मदद मांग कर पुलिस तक अपनी बात पहुंचाई. यह मामला मंडी जिले के धर्मपुर थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र के एक सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारी अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ रहता है. पत्नी के साथ कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिस कारण पत्नी अलग रहती है. चाइल्डलाइन के माध्यम से पुलिस को दी शिकायत में दोनों बेटियों ने बताया कि उनके पिता ने कई बार उनके साथ दुराचार किया. खर्च न देने के नाम पर डराया और धमकाया.
समाज में बेइज्जती न हो जाए इस कारण से वो चुप रहीं. लेकिन जो उनके साथ हुआ वैसा उनकी तीसरी बहन के साथ न हो, इसलिए उन्होंने अपने दुराचारी पिता की शिकायत देना बेहतर समझा. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 375, 506 और पोकसो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है. बालिकाओं के मेडिकल करवाए जा रहे हैं और मामले की पूरी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.
News18 हिंदी की इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.