उत्तराखंड के अल्मोड़ा में नाबालिग की पहचान उजागर करने को लेकर कुछ न्यूज चैनल पर पोकसो का केस दर्ज
तारीख: 04 मई, 2021
स्रोत (Source): यूनीवार्ता
तस्वीर स्रोत: Google Image
स्थान: उत्तराखंड
उत्तराखंड में नाबालिग बालिका की पहचान उजागर करने व उससे अनर्गल सवाल पूछने के मामले में अल्मोड़ा पुलिस ने कुछ न्यूज चैनल के खिलाफ पोकसो व किशोर न्याय अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अल्मोड़ा की दन्या पुलिस ने बाल कल्याण समिति अल्मोड़ा के आदेश पर यह कदम उठाया है.
समिति की ओर से तीन मई को लिखे गए पत्र में समिति ने कहा है कि कुछ न्यूज चैनलों द्वारा नाबालिग बालिका का इंटरव्यू प्रसारित किया गया है व उससे अनर्गल सवाल पूछकर उसका चेहरा उजागर किया गया है. यह उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है.
इस कदम से पीड़िता के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ने के साथ-साथ उसकी जान को भी खतरा है. समिति की ओर से न्यूज़ चैनलों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की गई है. दन्या थाना प्रभारी ने बताया कि न्यूज चैनलों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया साथ-साथ कई अन्य के खिलाफ पोकसो व किशोर न्याय अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है.
यूनीवार्ता की इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.