एनसीपीसीआर ने आर्थिक रूप से कमजोर बालकों की मदद के लिए ‘समर्पण’ कार्यक्रम आरंभ किया
तारीख: 04 अक्टूबर, 2021
स्रोत (Source): नवभारत टाइम्स
तस्वीर स्रोत : नवभारत टाइम्स
स्थान : नई दिल्ली
भारत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने उन बालकों की वित्तीय मदद के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता–पिता में से किसी एक या दोनों को खो दिया है. आयोग की अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो ने बताया कि ‘बालकों के लिए समर्पण’ कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश के तीन जिलों विदिशा, रायसेन और सीहोर से की गई है. आने वाले समय में इसका विस्तार पूरे देश में होगा.
एनसीपीसीआर के इस कार्यक्रम के तहत बालकों को दो हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘बालक, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोविड-19 महामारी की असाधारण स्थिति के दौरान प्रभावित हुए हैं. आयोग ऐसे सभी बालकों का डेटा एकत्र कर रहा है जो असुरक्षित हो गए हैं और जिन् हें देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है तथा जिन्होंने अपने माता–पिता में से किसी एक या दोनों को कोविड-19 या मार्च 2020 के बाद किसी अन्य कारण से खो दिया है.’’
नवभारत टाइम्स की इस खबर को पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.