Prerana ATC | Fight Trafficking

search

बेंगलुरू में पकड़ा दुष्कर्म आरोपित चलाता था मानवी वाहतुक गिरोह, पीड़ित ने किए कई खुलासे

तारीख: 31 मई, 2021
स्रोत (Source): जागरण

तस्वीर स्रोत: जागरण

स्थान: कर्नाटक

बेंगलुरु में सामूहिक दुष्कर्म और प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार रिफातुल इस्लाम हृदोय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवी वाहतुक का गिरोह चलाता था. भारत के कई राज्यों में एजेंट होने के साथ ही उसकी संयुक्त अरब अमीरात में भी पहुंच थी. वहां तस्करी कर युवतियों
को भेजा जाता था. यह जानकारी दुष्कर्म पीड़ित युवती ने ढाका पहुंचने के बाद पुलिस को
दी है. ढाका की हातिर झील पुलिस का कहना है कि युवती के साथ दुष्कर्म में शामिल आरोपियों को लाने की कोशिश की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि उनके कुछ होटलों के साथ अनुबंध सौदे हैं और समझौते के अनुसार

लड़कियों की आपूर्ति करते हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि समूह द्वारा स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ गृहिणियों को भी निशाना बनाया गया और उनका वाहतुक किया गया. ज्ञात हो कि एक महिला को प्रताड़ना देने और अश्लील वीडियो बनाने के मामले में बेंगलुरु में एक महिला और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पीड़ित महिला बांग्लादेश की थी.

आरोपियों में से दो ने भागने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस को गोली मारकर घायल

करते हुए गिरफ्तार करना पड़ा था. इन गिरफ्तार अभियुक्तों में ही रिफातुल इस्लाम हृदोय

भी है. पुलिस का कहना था कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान आरोपियों ने उस पर हमला कर भागने का प्रयास किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों की पहचान हृदोय और सागर के रूप में की गई थी. दोनों की उम्र लगभग 20 साल के आसपास है.

बता दें कि एक महिला के साथ क्रूरता और दुष्कर्म के आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने गुरुवार (27 मई) को राममूर्ति नगर से छह अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया था. इनमें चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं.

          जागरण की इस खबर को पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें