मध्य प्रदेश के सतना में बाल विवाह से बचाई गई 16 साल की नाबालिग, समझाइश के बाद बालिग होने पर शादी के लिए परिजन राजी
तारीख: 26 अप्रैल, 2021
स्रोत (Source): दैनिक भास्कर
तस्वीर स्रोत: Google Image
स्थान: मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के सतना के रामनगर ब्लॉक के करहिया गांव में महज 16 वर्ष की उम्र में एक नाबालिग बालिका को बाल विवाह से बचाया गया. लाडो अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय टीम को उक्त सफलता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रानी चतुर्वेदी और परियोजना अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा के साथ पर्यवेक्षक सुमन जायसवाल की सक्रियता के चलते मिली.
हासिल जानकारी के मुताबिक, 16 वर्षीय नाबालिग की मां रामनगर ब्लॉक के ही बड़ा इटमा गांव में बेटी की शादी कर रही थी. 26 अप्रैल को दोपहर बड़ा इटमा गांव से बारात भी करहिया पहुंच गई थी, तभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जानकारी मिली कि जिस लड़की की शादी हो रही है, वह अभी 16 साल की है.
सूचना मिलते ही परियोजना अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा, सुपरवाइजर मौके पर पहुंचे और परिजन को समझाइश दी. साथ ही यह भी बताया गया कि अगर 18 साल पूरा होने से पहले लड़की की शादी करोगे तो ये कानूनन अपराध है. ऐसा करने से होने वाली सजाओं के बारे में भी जानकारी दी गई
दैनिक भास्कर की इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.