Prerana ATC | Fight Trafficking

search

आर्केस्ट्रा में नौकरी का लालच देकर तीन राज्य की लड़कियों का वाहतुक

तारीख: 07 फरवरी, 2021
स्रोत (Source): जागरण

तस्वीर स्रोत: Google Image

स्थान: उत्तर प्रदेश

मध्य प्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के आदिवासी इलाकों की युवतियों के वाहतुक का मामला सामने आया है. मानव वाहतुक गिरोह से जुड़े लोग आदिवासी इलाकों से युवतियों को आर्केस्ट्रा पार्टी में नौकरी का लालच देकर अपने साथ लाते थे. इसके बाद इन युवतियों की जबरन शादी करा देते थे. दूल्हे से एक लाख रुपये तक में सौदा करते थे. दिल्ली रेस्क्यू फाउंडेशन और मिशन मुक्ति फाउंडेशन की सूचना पर बसई अरेला ने तीन युवतियों के वाहतुक के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

एसपी ग्रामीण पूर्वी वेंकट अशोक ने बताया कि मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र कुमार और उनकी टीम को युवतियों के वाहतुक की सूचना मिली थी. तीन युवतियों को मध्य प्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश (सोनभद्र) से आगरा लाकर उनकी जबरन शादी कराने की जानकारी उन्होंने शुक्रवार को पुलिस को दी. अरनौटा पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान दो बोलेरो में सवार 11 लोगों को पकड़ा. गाड़ी से मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले, झारखंड के जिला गढ़वा और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की तीन युवतियां मिलीं.

 

 

 

           जागरण की इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें