राजस्थान के उदयपुर क्षेत्र की 16 वर्षीय नाबालिग बालिका से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शख्स ने मध्य प्रदेश में बेचने का किया प्रयास, पुलिस ने बचाया
तारीख: 01 मई, 2021
स्रोत (Source): पत्रिका
तस्वीर स्रोत: Google Image
स्थान: राजस्थान
राजस्थान के उदयपुर क्षेत्र की एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर एक शख्स ने उसे उदयपुर से भगाकर मध्य प्रदेश के चंबल में बेचने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी की यह वारदात पुलिस के हस्तक्षेप से विफल हो गई, सलूंबर थाना पुलिस ने वेश बदलकर आरोपी को पकड़ा और बालिका को अपने कब्जे में लिया.
सोशल मीडिया के माध्यम से मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रोन थाना निवासी शख्स ने उदयपुर के सलूंबर की निवासी बालिका से दोस्ती की. बाद में उसे 5 अप्रैल को सलूंबर से उदयपुर बुलाया, फिर वहां से बहला फुसलाकर भगा ले गया. जब बालिका स्कूल से अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने बालिका की तलाश शुरू की, जिसके बाद 7 अप्रैल को सलूंबर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.
सलूंबर थाना पुलिस ने हुलिया बदलकर आरोपी को पकड़ा. आरोपी के खिलाफ पोकसो एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
पत्रिका की इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.