Prerana ATC | Fight Trafficking

search

शादी की जिद पर अड़ी रही नाबालिग, स्वजनों को बुलाना पड़ी पुलिस

तारीख: 19 अप्रैल, 2021
स्रोत (Source): नई दुनिया

तस्वीर स्रोत: Google Image

स्थान: मध्य प्रदेश (सागर)

 

मध्य प्रदेश के सागर के तिली वार्ड निवासी एक परिवार की नाबालिग बालिका शादी की जिद पर अड़ी थी. वह स्वजनों का कहना भी नहीं मान रही थी. जब बेटी किसी भी तरह से नहीं मानी तो स्वजनों ने इसकी खबर फोन पर पुलिस को दी. खबर मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन व विशेष किशोर पुलिस इकाई मौके पर पहुंची. उन्होंने बालिका के घर जाकर उसे काफी समझाया. स्वजनों ने बताया कि वह उनकी इकलौती लड़की है व अभी उसकी उम्र भी ज्यादा नहीं है.

 

पुलिस उसे बहुत देर तक समझाती रही लेकिन जब वह नहीं समझी तो उसे व लड़के को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया. लड़के के आने पर पता चला कि वह भी नाबालिग है, उसकी उम्र भी 20 साल है. स्वजनों ने बताया कि बालिका अपनी पसंद की शादी करना चाहती है. वह अभी 16 वर्ष की है और आज ही शादी करना चाह रही है. विशेष किशोरी पुलिस इकाई की सदस्या ने बालिका को समझाया कि अभी तुम बहुत छोटी हो, शादी के योग्य नहीं हो. पर नाबालिग का कहना था कि वह बड़ी हो गई है, वह एक साल से इस लड़के से शादी करना चाह रही है. 

 

 

           नई दुनिया की इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें