सौतेली मां ने गुस्से में 10 साल के बेटे का प्राइवेट पार्ट जलाया, पोकसो एक्ट के तहत मामला दर्ज
तारीख: 10 जून, 2021
स्रोत (Source): अमर उजाला
तस्वीर स्रोत: अमर उजाला
स्थान: महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के नासिक से मां के प्रेम पर सवाल खड़े करने वाला और मन को झकझोरने वाला एक मामला सामने आया है. नासिक में एक सौतेली मां ने अपने दस साल के सौतेले बेटे का प्राइवेट पार्ट जला दिया. बता दें कि ये बालक दिव्यांग है और बालक की गलती बस इतनी थी कि उसने खेल-खेल में अपने छोटे सौतेले भाई बिस्तर से नीचे गिरा दिया था.
यह मामला नासिक के डिंडोरी तालुका के एक गांव का है. हालांकि आरोपी महिला को उसके पति की शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, महिला का सौतेला दस साल का बालक और उसका डेढ़ साल का सौतेला भाई खेल रहे थे. खेल-खेल में सौतेले भाई ने छोटे भाई को बेड से धक्का दे दिया और बालक नीचे गिर गया.
इस घटना के बाद सौतेली मां को दस साल के बालक पर खूब गुस्सा आया और उसने बालक की जमकर पिटाई की, यहां तक कि उसका प्राइवेट पार्ट तक जला दिया. इसके बाद जब महिला का पति घर आया तो उसे इस घटना के बारे में पता चला. सूचना मिलते ही पति ने अपने बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज अभी भी जारी है.
अतिरिक्त सिविल सर्जन किशोर ने कहा कि पीड़ित का प्राइवेट पार्ट का 20 फीसदी हिस्सा जल गया है लेकिन अभी बालक की हालत स्थिर है. बता दें कि आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326 और 324 के तहत मुकदमा दायर किया गया है. इसके अलावा महिला
के खिलाफ पोकसो एक्ट भी लगाया गया है.
अमर उजाला की इस खबर को पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.