Prerana ATC | Fight Trafficking

search

तीन महिलाओं ने सीओ कार्यालय पर पी लिया जहर, दो महीने पहले पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में भेजा था जेल

तारीख:  05 मार्च, 2022

स्रोत (Source): हिंदुस्तान

तस्वीर स्रोत : हिंदुस्तान

स्थान : उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मानवी वाहतुक के एक मामले का सामना कर रही तीन महिलाओं ने अपने परिवारों से दूर एक पुलिस अधिकारी के कार्यालय के बाहर कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर सीओ सिटी के कार्यालय पर पहुंचकर तीन महिलाओं ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने तीनों को शामली सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. एसपी सुकीर्ति माधव ने मामले की जांच एएसपी को सौंप दी है.

शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे तीन महिलाएं अपने साथ विषैले पदार्थ लेकर सीओ सिटी के कार्यालय पर पहुंची. महिलाओं ने पुलिस पर अवैध हिरासत में रखने व रिश्वत न दिए जाने पर देह व्यापार जैसी गंभीर धाराओं में जेल भेजने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इससे पहले कि पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तीनों महिलाओं ने विषैले पदार्थ को पी लिया और खाली शीशियों को प्रांगण में फेंक दिया. इसके पीते ही तीनों महिलाएं सीओ सिटी प्रांगण में गिर पड़ीं. पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए. तीनों महिलाओं को पुलिस की गाड़ी से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया गया है. उधर, इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन तीनों महिलाओं को छापेमारी करके स्पा सेंटर से देह व्यापार में लिप्त होने पर पकड़कर जेल भेज दिया गया था. अब इन्होंने जान देने का प्रयास किया है जिस पर कार्रवाई की जा रही है. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि उपचार के बाद तीनों महिलाएं अपने घर चली गई हैं.

हिंदुस्तान की इस खबर को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें