Prerana ATC | Fight Trafficking

search

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बाल देखभाल संस्थानों में रह रहे बालकों के लिए शुरू किया पठन अभियान

तारीख: 11 अगस्त, 2021
स्रोत (Source): जागरण

तस्वीर स्रोत : जागरण

स्थान : नई दिल्ली

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीआर) ने मंगलवार को बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआइ) में रह रहे बालकों के लिए पठन अभियान की शुरूआत की. अभियान के तहत बालकों की मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक कौशल को बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा.

आयोग के अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने बताया कि जुलाई 2021 में आयोग ने सीसीआइ में रह रहे सभी बालकों का आधारभूत मूल्यांकन किया था. जिसमें ये बात पता चली कि सीसीआइ में रह रहे केवल 52 प्रतिशत बालक ही हिंदी में शब्दों को पढ़ने में सक्षम हैं और 55 प्रतिशत बालक ही संख्या की पहचान कर पाते हैं

उन्होंने कहा कि सीसीआइ के बालकों की खराब साक्षरता स्तर देखने के बाद उन्होंने दिल्ली के स्कूलों में संचालित किेए जा रहे मिशन बुनियाद कार्यक्रम की तरह ही सीसीआइ के बालकों के लिए पठन अभियान की शुरूआत कीअनुराग ने बताया मंगलवार को राजधानी के सभी सीसीआइ में 400 से अधिक छात्रों ने इस अभियान में भाग लिया. अनुराग के मुताबिक ये अभियान 14 नवंबर तक जारी रहेगा. छात्रों के लिए रोजाना दो से तीन घंटे की कक्षाएं संचालित की जाएंगी. अनुराग ने कहा कि आयोग का लक्ष्य है कि नवंबर 2021 तक 100 प्रतिशत बालक धाराप्रवाह हिंदी को समझ के साथ पढ़ सकें और जोड़, घटाना, गुणा और भाग कर सकें.     

जागरण की इस खबर को पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करे.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें