मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 35 साल की महिला ने नाबालिग का लैंगिक शोषण किया
तारीख: 02 जून, 2021
स्रोत (Source): हिंदुस्तान
तस्वीर स्रोत: हिंदुस्तान
स्थान: मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में एक 35 वर्षीय महिला द्वारा 16 साल के नाबालिग बालक के साथ लैंगिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. राजगढ़ जिले की पुलिस ने बताया कि न सिर्फ महिला ने बालक का लैंगिक शोषण किया बल्कि महिला के पति और सास-ससुर ने बालक को रेप केस में फंसाने की धमकी भी दी. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके परिवार को गिरफ्तार कर लिया है.
राजगढ़ पुलिस ने जहां महिला को पोकसो अधिनियम की धारा 5/6 के तहत गिरफ्तार किया है तो वहीं पति, सास-ससुर को धारा 384 और 427 के तहत गिरफ्तार किया है. राजगढ़ के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, ‘महिला ने अपने ही गांव में रहने वाले नाबालिग बालक का दो बार लैंगिक शोषण किया. 27 मई को महिला के पति और सास-ससुर को इस बारे में पता लगा. उन्होंने बालक के परिवार से 1 लाख रुपये मांगे और फर्जी रेप केस में फंसाने की धमकी भी दी.
बालक के परिवार ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो महिला के पति और ससुर ने उसके खेत में लगे पपीते के पेड़ काट डाले.’ इससे परेशान होकर नाबालिग बालक ने राजगढ़ चाइल्ड लाइन को सूचित किया. चाइल्डलाइन राजगढ़ काउंसलर मनीष दांगी ने बालक की काउंसलिंग की और पुलिस को इस बारे में सूचित किया.
हिंदुस्तान की इस खबर को पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.