हरियाणा के पलवल से 2 साल में 513 लड़किया हुई गायब
तारीख: 16 जनवरी, 2022
स्रोत (Source): दैनिक भास्कर
तस्वीर स्रोत : दैनिक भास्कर
स्थान : हरियाणा
हरियाणा के पलवल से लाडो कहां लापता हो रही हैं किसी को नहीं पता. पलवल जिले में लड़कियों के लापता होने की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं. साल 2020 में 282 और 2021 में 231 लड़कियां लापता हो चुकी हैं. पुलिस के प्रयासों के बाद भी 92 लड़कियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इनमें आधी से ज्यादा नाबालिग हैं. नाबालिग लड़कियों का सुराग लगाने में पुलिस की लापरवाही के आगे परिजन हिम्मत हार कर बैठ जाते है.वहीं DSP यशपाल खटाना का कहना है कि परिजनों द्वारा तथ्य छिपाने पर सुराग नहीं लग पाता.
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकडों के मुताबिक कोरोना काल में लैंगिक उत्पीड़न से बालकों के संरक्षण अधिनियम (पोकसो) के तहत दर्ज किए गए 99 फीसदी मामलों में बच्चियां दरिंदों का शिकार बनी हैं. पोकसो के तहत दर्ज मामलों में से सबसे ज्यादा 14,092 मामलों में पीड़िता 16-18 वर्ष की किशोरी थीं. इसके बाद 10,949 पीड़िताएं 12 से 16 उम्र की थीं.
लड़के-लड़कियां दोनों ही इस तरह के अपराधों के आसान शिकार हो सकते हैं, लेकिन NCRB के आंकड़ों से यह साफ पता चलता है कि सभी उम्र वर्ग में लड़कियां लैंगिक अपराधों की सबसे ज्यादा शिकार बनती हैं. पलवल जिला के अंदर 2020 में 282 लड़कियों के लापता होने के मुकदमे दर्ज किए गए. इनमें से पुलिस ने 252 को बरामद किया, जबकि 30 का अभी तक सुराग नहीं मिला.
पलवल में इसी प्रकार साल 2021 में 231 लड़कियां लापता हुई, जिनमें से पुलिस ने 161 को बरामद कर लिया और 62 का सुराग नहीं मिला. यह सिलसिला थम नहीं रहा है बल्कि लगातार जारी है. आए दिन लड़कियों के लापता होने की सूचनाएं पुलिस के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है. अधिकांश लड़कियों के लापता होने के पीछे लैंगिक अपराध पाया जा रहा है.
एक पीडित व्यक्ति से जब बात की तो उसने बताया कि उसकी लड़की नाबालिग है और उसे लापता हुए तीन महीने से ज्यादा हो गए. पुलिस के चक्कर काट-काट कर थक गए. अब हार कर अपने घर बैठ गया. इसी प्रकार एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि उसकी लड़की कालेज में पढ़ने के लिए गई थी और चार माह हो गए आज तक नहीं लौटी. पुलिस के पास जाते हैं तो कहती है कि यार के साथ भाग गई होगी.
इसी प्रकार एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि उसकी लड़की नाबालिग थी और पडोस में रहने वाला लडका बहला-फुसलाकर भगा ले गया. दो महीने बीत जाने के बाक भी कोई सुराग नहीं लगा है.
भास्कर की इस खबर को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें