Prerana ATC | Fight Trafficking

search

बालकों के साथ संवेदनशील संवाद

बाल देखभाल संस्थानों यानी चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट (सीसीआई) में देखभाल करने वालों यानी केयरगिवर और बालकों के बीच स्वस्थ और प्रभावी संवाद विकसित करना बेहद ज़रूरी है, ताकि यह संस्थान, बालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए, सुचारू व प्रभावी रूप से काम कर सकें. प्रभावी संवाद (Effective communication) और बेहतर संवाद के तहत, सजग व सक्रिय रूप से सुनना, बात को समझना और संवेदनशीलता के साथ बालकों की चिंताओं व परेशानियों का जवाब देना शामिल है. चूंकि चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट में रहने वाले कई बालक दर्दनाक घटनाओं के शिकार होते हैं, इसलिए उनके पुन: उत्पीड़न को रोकने और उन्हें पुनर्वास के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रभावी संचार बेहद ज़रूरी हो जाता है।…..अधिक पढ़ें

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on telegram
Share on whatsapp
Share on email
Share on facebook